K V SAURKHAND LIBRARY
DEVELOP GREED TO READ
Book Big Ocean of Knowledge
पुस्तक दिवस पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने माईबुकमाई फ्रेंड्स नाम की एक नई मुहिम शुरु की है। माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के अनुसार जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं।
विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर ‘#MyBookMyFriend’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि किताबों से बेहतर दोस्त, बेहतर ताकत, बेहतर प्रेरणा देने वाला और बेहतर मार्गदर्शक कोई भी नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा किताबें सदा हमारे साथ रहती हैं और हमें जिंदगी के मुश्किल समय में सहारा देती हैं।
पुस्तके हमारी मित्र होती हैं वह हमारी सच्ची मित्र होती हैं क्योंकि पुस्तके सिर्फ हमको कुछ ना कुछ देती हैं हमें देने के बदले में वह हमसे कुछ नहीं लेती. … पुस्तके हमें मुफ्त में ही बहुत सारा ज्ञान करा देती हैं जो हमारे बहुत ही काम आता है.पुस्तक पढ़कर हम सभी को ज्ञान प्राप्त होता है। अपने शहर, प्रदेश, देश ही नहीं विश्व के बारे में हमें सभी जानकारियां पुस्तक पढ़ कर ही प्राप्त होती हैं। अब आधुनिक तकनीक के जमाने में इंटरनेट पर सभी तरह की पुस्तकों की इ-बुक (e-book) में मौजूद है। अब हम सभी अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर पर ही हर तरह की पुस्तक पढ़ सकते हैं। यहा कुछ पुस्तकों के लिंक दिए गए हैं जिन पर क्लिक करके आप इन पुस्तकों का आनंद ले सकते हैंI
CLICK AND READ& FILL THE FORMAT GIVEN BELOW
READ ANY BOOK MENTIONED ABOVE OR SHARE THE BOOK WHICH ARE YOU READING AT THIS MOMENT USING # MY BOOK MY FRIEND ON SOCIAL MEDIA AND BE A PART OF#MY BOOK MY FRIEND CAMPAIGN LAUNCHED BY OUR HONORABLE HRD MINISTER DR. RAMESH POKHRIYAL 'NISHANK' JI.
Source :https://manybooks.net/
Ndl.iitkgp.ac.in
Ndl.iitkgp.ac.in
nice mem convey my regard to sh. P.C thapliyal sir principal
ReplyDeleteK.S NEGI Librarian K.V Jakhoo shimla