Thursday 23 March 2023

Monday 20 March 2023

PUSTAKOPHAR 2023



केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल छावनी,छावला  नई दिल्ली 
~पुस्तकोपहार - उत्सव~
प्यारे बच्चों जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय पुस्तकालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोंपहार योजना निशुल्क है जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं । आप सब इस पुस्तक उपहार योजना/उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं।  प्यारे बच्चों केंद्रीय विद्यालय के इस पुस्तक उपहार उत्सव में आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें जो कटी फटी न हो 28-30 मार्च तक विद्यालय पुस्तकालय में या अपने कक्षा अध्यापक को जमा करवा सकते हैं l
 प्यारे बच्चों आप सभी पुस्तकोंपहार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और सैकड़ों पेड़ों को कटने से बचायें। 

DONATE 

YOUR USED 
NEAT, CLEAN, TIDY, 
BOUND  / COVERED BOOKS 

DO NOT GIFT 

MALTILATAED / DIRTY / TORN OUT BOOKS




courtesy: https://kvbhanulibrary.blogspot.com/2023/02/2023.html

General Knowledge Quiz